जीवन में असफल कौन होता है?
कोशिश ना करने वाले लोग प्रयत्न करने से पहले ही असफल हो जाते हैं।
यह वेबसाइट क्यूं बनाए हो
यह वेबसाइट शौक़ से बनाया हु, एक तमन्ना थी कि काश एक मेरा वेबसाइट होता।
यह वेबसाइट किस विषय पर बनाओगे।
यह अभी मेरे दिमाग में कुछ नहीं है।, जब भी मुझे समय मिलेगा इस वेबसाइट को edit करते रहूंगा।
यह किस विषय पर बनेगी यह edit करने के साथ ही मालूम चलेगी,

पुराने जमाने के लोग कहते थे कि "मंजिल मत देख तू चलता जा" इस तर्ज पर यह वेबसाइट बना रहा हु